सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल और उसका परिवार कहीं विदेश न भाग जाए, इसके लिए यूपी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। हाजी इकबाल के एक बेटे की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है।
बसपा नेता और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और महमूद अली, दोनों भाईयों और उनके बेटों के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि वो देश छोड़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उधर हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बेगम ने कहा है कि उनके शौहर और परिवार के अन्य सदस्यों की हाईकोर्ट से क्रिमिनल एन्टीसेपेटरी बेल को 12 मई को मंजूर कर लिया है। इसके बावजूद उनके बेटे आलीशान की गिरफ्तारी की गई है।
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने कहा है कि गैंगस्टर हाजी इकबाल की अभी तक 107 करोड़ की 125 सम्पत्तियों को चिन्हित करके कुर्क किया गया है। इसके अलावा नौकरों के नाम से ली गई 800 करोड़ की जमीनों और उसके बाद 3 शुगर मिल्स को भी कुर्क किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाजी इकबाल के परिवार ने 5000 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्तियों को अपने अवैध कारोबार से अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि हमने हाजी इकबाल उनके भाई महमूद अली और उनके बेटों को भरपूर मौके दिए हैं कि वो पुलिस की जांच में सहयोग करें। यदि वो दोषी नहीं हैं तो कानून उन्हें बेकसूर बरी करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ही नहीं अन्य सरकारी विभागों के द्वारा उन पर मामले दर्ज करवाये गए हैं। जिनके आरोपों के जवाब उन्हें देने हैं।
एसएसपी तोमर ने बताया कि हाजी के बेटे आलीशान को हम रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे। ये परिवार भारत न छोड़े, इसके लिए हम लुकआउट नोटिस जारी करवा रहे हैं और इनके पासपोर्ट रद्द करवाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ