1- नोएडा में लव जिहाद का मामला
नोएडा में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां सदरपुर में रहने वाली युवती ने मुस्लिम समुदाय के युवक पर आरोप लगाया है कि उसने अपना समुदाय छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विवाह के पंजीकरण को लेकर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपी की सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने पुलिस में न्याय की गुहार लगाई है। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। हिंदू संगठन ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
2- कश्मीरी हिंदुओं को आतंकियों की धमकी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, उसके बाद से वहां लोगों में डर का माहौल है। वहीं, रविवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने पुलवामा जिले में हवाल ट्रांजिट आवास में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को खुलेआम धमकी दी है। आतंकियों ने एक पोस्टर जारी करते हुए कश्मीरी पंडितों को धमकाया है कि या तो वो घाटी छोड़ दें या फिर मरने के लिए तैयार रहें। फिलहाल कश्मीरी पंडितों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
3- ज्ञानवापी में आज लगातार तीसरे दिन सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में लगातार तीसरे दिन सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। माना जा रहा रहा है कि आज सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब दो किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात की गई है। अब कल यानी 17 मई को एडवाकेट कमिश्नर को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करनी है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि कोर्ट आयोग तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रहा है। सर्वे का काम आज भी सुगमता पूर्वक संपादित होगा। हमने आज वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।
4- हमारे ग्रह को अधिक शांतिपूर्ण बना सकते हैं भगवान बुद्ध के विचार : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचार हमारे ग्रह को अधिक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और टिकाऊ बना सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा पर हम भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। भगवान बुद्ध के विचार हमारे ग्रह को अधिक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और टिकाऊ बना सकते हैं।”
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले में फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,202 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 2,550 मरीज ठीक हुए हैं। इस अवधि में 27 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.59% है। अभी 17,317 केस एक्टिव हैं।
6- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को भी रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे ही लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये और डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
7- आईपीएलः राजस्थान ने लखनऊ को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के रविवार को खेले गए 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 24 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए हुए है। राजस्थान के 13 मैच में 16 अंक हो गए हैं और लखनऊ के भी 13 मैच में 16 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए अब दोनोंं टीमों को अपने आखिरी मैच जीतने होंगे।
8- लेबनान में वित्तीय पतन के बाद संसद चुनाव के लिए जनता ने किया मतदान
देश के आर्थिक रूप से दिवालिया होने के बाद लेबनान की जनता ने पहली बार संसद चुनाव के लिए रविवार को मतदान किया। इस चुनाव में लोग सत्तारूढ़ राजनेताओं को झटका लगने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि इसकी संभावना कम लग रही है। देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वोट किया। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ और अन्य विवादों ने कई जिलों में मतदान बाधित भी किया।
9- ‘रूस में पुतिन के तख्तापलट की हो रही तैयारी’
यूक्रेन से संघर्ष के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए हालात विपरीत होते दिख रहे हैं। पुतिन के ब्लड कैंसर होने व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ यूक्रेनी मेजर जनरल के इस दावे ने मामले को अधिक गंभीर कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि रूस में पुतिन के तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है।
10- फिनलैंड और स्वीडन ने किया NATO में जाने का एलान
फिनलैंड की सरकार ने आधिकारिक तौर पर नाटो का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है। उसके बाद स्वीडन ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं। स्वीडन की सत्ताधारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने नाटो में जाने पर सहमति जाहिर की है। दोनों ही देश की सीमा रूस से लगती है। ऐसे में उनका नाटो में जाना रूस की चिंताओं को बढ़ा सकता है।
टिप्पणियाँ