विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के पेशावर में दो सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा करते हुए पड़ोसी देश से कड़ा विरोध जताया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के पेशावर शहर में दो अज्ञात हथियारबंद लोगों ने दो सिख व्यापारियों की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे। मृतकों के नाम रंजीत सिंह (38) और सलजीत सिंह (42) है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने घटना के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की यह घटना पहली और अपवाद नहीं है। भारत में सिख समुदाय और समाज के विभिन्न वर्गों में इस वारदात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को चुनकर निशाना बनाने की लगातार हो रही घटनाओं के सिलसिले में पाकिस्तान से कड़ा विरोध व्यक्त किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी देश के अधिकारियों से हमारा आग्रह है कि इस वारदात की ईमानदारी से जांच कराई जाए तथा जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रवक्ता ने कहा कि भारत की अपेक्षा है कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा और सलामती सुनिश्चित करे।
पेशावर की वारदात के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान के साथ इस मसले को उठाएं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार सिखों के साथ हमदर्दी का केवल दिखावा करती है। उनकी सुरक्षा को लेकर उसे कोई चिंता नहीं है। शिरोमणि अकाली दल ने भी इस वारदात की निंदा की है।
टिप्पणियाँ