मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महराज के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वही, सीएम धामी ने मंदिर में आए बाबा के भक्तों से बात भी की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भक्तों को यहां किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने डीएम धीराज गर्ब्याल को पार्किंग और स्थल विकास के आवश्यक कार्य करवाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि हनुमान साधक बाबा नीम करौली महाराज के दुनियाभर में लाखों अनुयायी हैं, जिनका कैंची धाम में सालभर आना लगा रहता है। एप्पल और फेसबुक के संस्थापक भी बाबा के भक्त हैं। बाबा के शरीर छोड़ने के उपरांत उनके चमत्कारों की चर्चा से वो आस्था के प्रतीक बनते गए। आज दुनिया के कई देशों में उनके शिष्य हैं। 15 जून को कैंची धाम में लाखों लोग वार्षिक उत्सव में एकत्र होते हैं।
इस मौके पर माननीय कैबिनेट मंत्र प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एसडीएम धारी योगेश मेहरा, जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ