यूपी पुलिस का बरेली में क्या ड्रग माफियाओं से कोई संरक्षण का सौदा होता है ? ये चर्चा बरेली में सुनी जा सकती है, एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी बरेली ने एक सिपाही को निलंबित करते हुए गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बरेली के बाजार में एक ऑडियो तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें फतेहगंज थाने का एक सिपाही अमरदीप सिंह ,स्मैक के तस्कर सोनू कालिया से दस लाख रु मांग रहा था।
तस्कर सोनू गैंगस्टर में निरुद्ध है और घर से फरार बताया जाता है,पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर उसकी खोज में लगी हुई है और दूसरी तरफ पुलिस का सिपाही अमरदीप सिंह , इस केस को देख रहे अपने इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के लिए दस लाख रु मांगते हुए सुनाई दे रहा है।
सोनू कालिया पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सिपाही से मोलभाव करता हुआ भी सुनाई दे रहा है। इस ऑडियो को पुलिस और मीडिया के सभी प्रमुख लोगों ने सुना। मामला जब एसएसपी रोहित सजवाण तक पहुंचा तो उन्होंने सिपाही को तलब करके पूछा कि ये आवाज आपकी है? सिपाही के कबूल करने के बाद एसएसपी ने उसे निलम्बित करते हुए जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ