पश्चिम यूपी और उत्तराखंड में अरबों की जमीन पर तोमर का कब्जा है। परिवार के विवाद में जमीनों का कम दाम पर सौदा कर उन पर कब्जा करता है।
मेरठ एसएसपी के निर्देश पर पश्चिम यूपी के भूमाफिया यशपाल तोमर की सम्पत्तियों पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। देहरादून के बाद अब नोएडा में 140 बीघा जमीन को कुर्क किया जा रहा है।
यशपाल तोमर गैंगस्टर एक्ट में सलाखों के पीछे है। दिल्ली, पश्चिम यूपी और उत्तराखंड में अरबों की जमीन पर तोमर का कब्जा है। परिवार के विवाद में जमीनों का कम दाम पर सौदा कर उन पर कब्जा करता है। उस पर दिल्ली के कारोबारी गिरधारी लाल और गौरव की हत्या करवाने का आरोप था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर यशपाल की सम्पत्तियों की जांच की जा रही है, जिसमें कृष्ण पाल और कर्मवीर के नाम अरबों की जमीन निकली है, जबकि ये दोनों यशपाल के ससुर ज्ञानचंद के कारिंदे हैं। पुलिस ने दादरी की 140 बीघा जमीन को जब्त करने की फाइल तैयार कर ली है। बागपत में भी इस गैंगस्टर की 118 लाख रुपये की सम्पत्तियों को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है। एएसपी विवेक यादव ने यशपाल तोमर की और भी सम्पत्तियो का ब्यौरा एकत्र किया है, जिस पर गहराई से जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ