डीएस चौहान को मिला उप्र डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार देवेन्द्र सिंह चौहान को सौंपा है। श्री चौहान 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर है। इस समय वह पुलिस महानिदेशक अभिसूचना के पद की दायित्व को संभाल रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) की ओर गुरुवार की शाम को एक पत्र जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि उन्हें यह कहने की अपेक्षा की गई है कि 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल पुलिस महानिदेशक के पद से स्थानान्तरित कर दिया गया है।

डीएस चौहान पुलिस महानिदेशक अभिसूचना उप्र के पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक उप्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, जब तक कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती है। कार्यभार ग्रहण कर प्रभार प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये।

Share
Leave a Comment