1- राजगढ़ में दो समुदाय में विवाद के बाद भड़की हिंसा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के करेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच में विवाद होने के बाद आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोहन वर्मा और अल्लाह वेली के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिसको लेकर अल्लाह वेली पक्ष ने मोहन वर्मा और उनके भाई हुकुम वर्मा पर तलवार से हमला कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन पर भी पथराव कर दिया गया। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार दोनों पक्षों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। अभी स्थिति नियंत्रण में है। अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत सामान्य है।
2- उग्रवादियों ने पोस्टर चिपका थानाध्यक्ष को दी सर कलम करने की धमकी
बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में असामाजिक गतिविधि एक बार फिर से बढ़ गई है। बुधवार की देर रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में थाना प्रभारी के सर कलम की धमकी भरा पोस्टर चिपका कर दहशत फैला दिया है। हालांकि शुरुआती तौर पर इस घटना में असामाजिक तत्वों का ही हाथ बताया रहा है।
3- कमजोर पड़ा चक्रवात असनी
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान असनी धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि फिलहाल यह चक्रवात आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर इसके लैंडफॉल की आशंका नहीं है इसलिए यहां जानमाल के नुकसान का खतरा नहीं है। हालांकि 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
4- ‘कृषि विकास में इजराइल का योगदान सराहनीय’
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि विकास की दिशा में इजराइल की सराहनीय भूमिका रही है। भारत और इजराइल ने मिलकर बागवानी के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य किए हैं। इजराइल की ओर से भारत में स्थापित किए गए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के मॉडल ने गति पकड़ी है और अब देश के 12 राज्यों में 29 इजरायली उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं।
5- नर्सिंग स्टाफ का समर्पण और करुणा अनुकरणीयः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ का समर्पण और करुणा अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में नर्सों की अहम भूमिका है। उनका समर्पण और करुणा अनुकरणीय है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सभी नर्सिंग स्टाफ को उनके असाधारण काम के लिए हमारी प्रशंसा को दोहराने का दिन है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,827 नए कोविड मामले सामने आए है। वहीं, 3,230 मरीज ठीक हुए हैं। इस अवधि में 24 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 19,067 एक्टिव केस हैं। बता दें कि देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 70 हजार 165 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।
7- लखनऊ होकर 16 मई से चलेगी अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 16 मई से 27 जून के बीच करेगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 16 मई से प्रत्येक सोमवार को सुबह 09:10 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर मंगलवार सुबह 09:20 बजे लखनऊ और दोपहर 12:15 बजे सुल्तानपुर होते हुए पटना जंक्शन पर रात 09 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 17 मई से 29 जून के बीच लखनऊ होकर चलाई जाएगी।
8- आईपीएलः दिल्ली ने राजस्थान को हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने राजस्थान के दिए 161 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है।
9- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बीते एक माह से ज्यादा समय से स्थिर हैं। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
10- खार्कीव में लगातार रूसी सेना को पीछे ढकेल रहे यूक्रेन के जवान
रूस को खार्किव में कब्जे के बाद मंगलवार से लगातार पीछे हटना पड़ रहा है। यूक्रेन की सेना को बुधवार को अपने दो गांव रूसी कब्जे से छीनने में सफलता मिली है। रूस की सीमा से 50 किलोमीटर दूर यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव पर कब्जे की लड़ाई फरवरी से जारी है लेकिन दो महीने से ज्यादा की भीषण लड़ाई में रूसी सेना को सफलता नहीं मिली है। इस बीच यूक्रेन ने डोनबास में रूस से होकर यूरोप को जाने वाली गैस पाइपलाइन की आपूर्ति रोक दी है।
टिप्पणियाँ