आय से अधिक संपत्ति मामले में खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा को गिरफ्तारी के बाद रांची की ईडी विशेष अदालत में पेश किया गया है। इससे पहले ईडी ने उनपर भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों में लगातार दो दिनों तक कड़ी पूछताछ की जा रही थी । 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल ने पूछताछ में कई बातें प्रवर्तन निदेशालय को बता चुकी है। इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी 2 दिनों तक पूछताछ की गई थी। लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि उनसे आगे भी पूछताछ की जा सकती है। पता चला है कि पूजा सिंघल को मेडिकल जांच के बाद से रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पूजा को जेल भेजा जा सकता है या फिर और पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जा सकता है। हालांकि पूजा को अभी रिमांड पर लिया जाएगा या फिर जेल भेजा जाएगा यह अभी तय नहीं हो पाया है।
2 दिनों की कड़ी पूछताछ में पूजा ने उगले कई राज
बता दें कि पूजा सिंघल से 10 मई को भी 9 घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद दूसरे दिन 11 मई को भी हाजिर होने का आदेश दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले दिन पूजा सिंघल से उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। इसके अतिरिक्त पूजा से पल्स अस्तपाल निर्माण, इससे जुड़े जमीन के मामले, सुमन सिंह के पास से जब्त राशि सहित कई मामलों पर ईडी ने पूछताछ की गयी। इसके साथ ही पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अलावा सीए सुमन कुमार से पूछताछ जारी रही।
ईडी ने राजधानी रांची के अलावा कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जो कागजात बरामद किए थे। उन्हें 10 मई को दो बक्सों में रांची स्थित इडी कार्यालय लाया गया था। झारखंड के अलावा इडी ने बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की गई थी।
पूजा सिंघल के पैसे के खेल में है राजनेताओं की भी भूमिका: भाजपा सांसद
आईएस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर आईएएस पूजा सिंघल को काले धन की मैया कहा है। उन्होंने झारखंड में मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था । ट्वीट कर यह भी बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि पूजा सिंघल के पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा हुआ है।
काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS ,झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2022
अब देखना यह है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के क्या मायने निकल सकते हैं। उनके ट्वीट के अनुसार अगर पूजा सिंघल ने कई राजनेताओं का नाम लिया है तो आने वाले दिनों में झारखंड में और भी अधिक सियासी भूचाल देखने को मिल सकता है।
दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि झारखंड।
टिप्पणियाँ