आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्रांति दिवस के अवसर पर मेरठ के ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति ज्वाला में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा औघड़नाथ की पावन धारा को कोटि-कोटि नमन है। देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
सीएम ने कहा कि हमारे लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस क्रांतिधारा का महत्व और बढ़ जाता है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। उनके नेतृत्व में अपना देश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनकर पूरी दुनिया को नेतृत्व देने की ओर अग्रसर है। देश को आजादी मिलने से 90 वर्ष पूर्व बैरकपुर में क्रांति की जो मसाल अमर बलिदानी मंगल पांडेय ने जलाई, मेरठ में कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी के नेतृत्व में उसे नई ऊंचाई मिली। सीएम ने कहा कि कहीं बंधु सिंह, कहीं लक्ष्मीबाई, कहीं नाना साहब, कहीं तात्या टोपे तो कहीं धनसिंह गुर्जर ने जब आजादी की पहली लड़ाई की मशाल जलाई, तब उन्होंने जाति, क्षेत्र, भाषा, मत, मजहब से ऊपर उठकर एकजुट होकर एक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा, सिर्फ देश की स्वाधीनता। इसी कारण वीर सावरकर ने इसे प्रथम स्वातंत्र्य समर कहा था। सीएम योगी ने कहा कि भारत के किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं सभी का सामूहिक प्रयास था कि गांव-गांव में हर एक व्यक्ति के मन में एक नया उमंग प्रकाशित होकर सैकड़ों वर्षों की गुलामी को तोड़ता भारत 90 वर्ष बाद आजादी का आनंद उठा रहा था।
बाबा औघड़नाथ की धरा मेरठ का अपना अलग महत्व
सीएम योगी ने कहा कि भक्ति और शक्ति के समृद्ध इतिहास को संजोए बाबा औघड़नाथ की धरा मेरठ का अपना अलग महत्व है। यह वही मेरठ है, जहां के राजा दुष्यंत के पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम भारत हुआ। हमारा इतिहास सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं है। हमारा भूगोल भी हमारी समृद्ध इतिहास का द्योतक है। इसे ऐतिहासिक पहचान दिलाने का दायित्व हम सभी का है। मेरठ आज नए कलेवर में सबके सामने है। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ और दिल्ली के बीच की दूरी को मिला देगी। 12 लेन वाला एक्सप्रेस-वे पहले से इस दूरी को कम कर चुका है। मात्र 35 मिनट में मेरठ से दिल्ली की दूरी तय की जा सकती है। यहां बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे पश्चिम से पूरब की दूरी को कम कर देगा। एयर कनेक्टिविटी, जेवर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी यह सभी विकास की गति को तीव्र करेंगे।
मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम की देश-दुनिया में अपनी पहचान
सीएम योगी ने कहा कि ओडीओपी से मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। मेरठ में ही हम मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय बना रहे हैं, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है और इसका निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारे वीर सपूतों ने देश की आजादी को लेकर जो सपना देखा था, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब उसमें अपनी भागीदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भारत पूरी दुनिया में छाता हुआ दिखाई दे रहा है। संकट में दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत की तरफ ही देखती है।
भारत हमेशा मानवता के पक्ष में खड़ा रहा
सीएम योगी ने कहा कि विश्व मानवता के संकट में भारत हमेशा मानवता के पक्ष में खड़ा रहा है। मानवता को शरण देने का कार्य भी इसी धरती ने किया है। वर्तमान दौर में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पूरी दुनिया पीएम मोदी को ही देखती है। पीएम मोदी शांति की बात करते हुए विश्व मानवता के पक्ष में प्रतिमान बन कर खड़े हैं। पूरी दुनिया उनकी बातों को अंगीकार कर रही है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के भाव से हम ऐसे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की ओर अग्रसर हैं, जहां जाति, मत, मजहब, भाषा, क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव न हो। आज यह परिकल्पना हर एक नागरिक के कार्य के माध्यम से साकार होती दिखाई दे रही है। देश के विकास में जिस उत्तर प्रदेश को बैरियर माना जाता था आज वह प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
आस्था का सम्मान करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि जन आस्था का सम्मान करते हुए विकास के पथ पर कैसे अग्रसर रहा जाता है, यह उत्तर प्रदेश ने पूरी दुनिया को दिखाया है। 25 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में रामनवमी, हनुमत जयंती जैसे पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इससे पूरी दुनिया के सामने एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। अनावश्यक माइको को भी संवाद के माध्यम से हटाया गया। आस्था का सम्मान लेकिन असुविधा किसी भी नागरिक को नहीं। सीएम ने कहा कि अमर बलिदानी मंगल पांडेय, रानी लक्ष्मीबाई, कोतवाल धन सिंह गुर्जर, नाना साहब, तात्या टोपे, बंधु सिंह और अनेक बलिदानियों ने जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर से स्वर मिलाकर पूरा करने में अपनी भागीदारी निभाने की जिम्मेदारी हम सब की है। हमें भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनाना है। इसमें 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को भी अपनी भागीदारी निभानी है।
हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अगले 25 वर्ष को अमृत काल के रूप में अंगीकार किया है। हमें अमृत काल के महत्व को समझना होगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। यही देश के प्रति सबसे बड़ी सेवा होगी। हमें अमृत काल के 25 वर्षों में इतना कर देना है कि नई पीढ़ी नए भारत के कार्यकाल में देश को दुनिया का सिरमौर होता देखे। जब हम आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहे हों तो उस समय की पीढ़ी यह कह सके कि हम उस देश में रहते हैं, जो पूरी दुनिया को नेतृत्व दे रहा है और पूरी दुनिया जिसके समक्ष नतमस्तक है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान, प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटिक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह, विजयपाल सिंह तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, सरोजनी अग्रवाल, धर्मेंद्र भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, संजीव गोयल सिक्का, सुनील भराला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ