1- मासूम से दुष्कर्म करने वाले मौलवी को आजीवन कारावास
राजस्थान के कोटा में 6 साल की मासूम के साथ रेप करने वाले मौलवी एवं उर्दू टीचर अब्दुल रहीम को पॉक्सो कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने अब्दुल रहीम पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। लोक अभियोजक ललित शर्मा के मुताबिक बच्ची 13 नवंबर 2021 को मदरसे में उर्दू पढ़ने गई थी। कक्षा समाप्त होने के बाद जब अन्य छात्र चले गए थे और वह अकेली थी तब 43 वर्षीय रहीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के बताने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
2- भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, इन्टरनेट सेवाएं बंद
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के शास़्त्रीनगर हाउंसिंग बोर्ड में मंगलवार को मध्यरात्रि में चौराहे पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद फिर से शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। आरोपी समुदाय विशेष के होने तथा अफवाहें फैलने की आशंका के चलते प्रशासन ने आज सुबह से इन्टरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया है। हिन्दू समाज ने भीलवाड़ा बन्द का आव्हान किया है जिसका असर बाजार में दिखा है। भाजपा ने भी बंद का समर्थन किया है।
3- चक्रवात असनी: आंध्र प्रदेश व ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान असनी के प्रभाव से पंश्चिम बंगाल के विभिन्न तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल यह चक्रवात आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा तटीय क्षेत्र से 180 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम और विशाखापट्टनम से 310 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इसके अलावा ओडिशा के समुद्र तट पुरी से 660 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है। चक्रवात 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय क्षेत्रों की ओर आगे बढ़ रहा है।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 2,897 नए मरीज मिले हैं, वहीं 2,986 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 54 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 19,494 एक्टिव केस हैं।
5- पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के लिए नियमों में संशोधन की मंजूरी
राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में एक जनवरी, 2004 और इसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त राजकीय कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए नियमों में आवश्यक संशोधनों को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय से 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात नियुक्त हुए राजकीय कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति पर पेंशन परिलाभों के पात्र होंगे।
6- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बीते एक माह से ज्यादा समय से स्थिर है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 115.12 और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
7- आईपीएल : गुजरात ने लखनऊ को हराया
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हरा दिया। गुजरात की इस सीज़न में यह 9वीं जीत है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल 2022 की पहली टीम है।
8- महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की नीतू ने रोमानिया की डुटा को हराया
आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रावर्ग में भारत की नीतू ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया। नीतू ने रोमानिया की अनुभवी स्टेलयुटा डुटा को आसानी से हराकर प्रतियोगिता के राउंड आफ 16 में जगह बना ली है
9- जेलेंस्की ने जताई वैश्विक खाद्यान्न संकट की आशंका
रूस और यूक्रेन के बीच चले रहे युद्ध पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वैश्विक खाद्यान्न संकट की आशंका जताई है। जेलेंस्की ने कहा कि यूरोपीय देशों के समुद्री पोर्ट पर व्यापार इसी तरह बाधित रहा तो पूरी दुनिया में खाद्यान्न संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म करने का प्रयास करना जरूरी हो गया है।
10- यूक्रेन ने खार्किव में जवाबी कार्रवाई कर रूसी सेना को पीछे ढकेला
यूक्रेन ने मंगलवार को दावा किया कि उसकी सेना ने खार्किव के उत्तर और उत्तर-पूर्व में जवाबी कार्रवाई में रूसी सेना को पीछे ढकेलते हुए गांवों को पर फिर से कब्जा कर लिया है। पहली बार युद्ध में इस तरह की बढ़त रूस के लिए खतरे का संकेत है और यह उसके वर्चस्व को खतरे में डाल सकती है। मुख्य यूक्रेनी बल 92वें सेपरेट मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के प्रेस अधिकारी तेतियाना अपचेंको ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने हाल के दिनों में खार्किव के उत्तर में चेर्कास्की टिशकी, रस्की टिशकी, बोरशचोवा और स्लोबोझांस्के की बस्तियों पर फिर से कब्जा कर लिया।
टिप्पणियाँ