भारत-नेपाल सीमा पर एसटीएफ के हत्थे चढ़ा केएलओ उग्रवादी

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सटे भारत-नेपाल सीमा पर केएलओ के उग्रवादी को पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है।

Published by
WEB DESK

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सटे भारत-नेपाल सीमा पर केएलओ के उग्रवादी को पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार शाम खोरीबाड़ी इलाके से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ के अधीक्षक सुधीर भट्टाचार्य ने बताया कि उसकी पहचान धन कुमार बर्मन (26) के तौर पर हुई है। वह उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला अंतर्गत बक्शीहाट का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पृथक कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) ने अपनी गतिविधियां उत्तर बंगाल में बढ़ा दी है। इसके प्रमुख जीवन सिंह ने कोड वर्ड में कई मैसेज भेजे थे। इसे डिकोड करने के बाद धन कुमार बर्मन के बारे में पता चला था।

उसके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुआ है। वह सिलीगुड़ी के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था तभी उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि 2020 में वह केएलओ में शामिल हुआ था। उसके पिता सुकुमार बर्मन भी केएलओ से जुड़े हुए थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्होंने संगठन से नाता तोड़ लिया था।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment