राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार तक 12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।
टीकाकरण अभियान में बच्चे दे रहे हैं महत्वपूर्ण योगदान! 💉
Over 3⃣ crore youngsters between 12-14 age group have received 1st dose of #COVID19 vaccine.
Congratulations to all my young friends who got vaccinated. pic.twitter.com/SdHfALZyua
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 9, 2022
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि टीकाकरण अभियान में बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश में अबतक 12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।
देश में कुल टीकाकरण
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक 190 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 18.15 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।
मोहाली धमाका : पठानकोट हमले से मेल खाता है इस्तेमाल ग्रेनेड, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
देश में कोरोना की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,288 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3044 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19, 637 है। दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.84 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 84 करोड़,15 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ