खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पन्नू लंबे समय ऐसी धमकी फोन पर देता रहा है। उल्लेखनीय है इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है। इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।
एसआईटी करेगी मामले की जांच
विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कूंडू ने बताया कि एसआईटी में छह अधिकारी होंगे। एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी संतोष पटियाल करेंगे। इसमें एएसपी कंगड़ा पुनीत रघु, एसडीपीओ ज्वालाजी चन्द्र पाल, शुशांत शर्मा डीएसपी सीआईडी मंडी, सिद्धार्थ शर्मा एसडीपीओ ज्वाली, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार, एसआई नारायण सिंह सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, सलाखों के पीछे होंगे खालिस्तानी समर्थक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान समर्थक झंडे और पोस्टर लगाने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों को बेनकाब किया जाएगा। पुलिस को ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा परिसर के मुख्य गेट नंबर एक और साथ की दीवार पर शनिवार रात खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दीवार पर भी पेंट से खालिस्तान लिखा मिला।
टिप्पणियाँ