ऐसा कौन है जो पिछले कई सालों से उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देता है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। इस बार भी वैसा ही एक धमकी भरा पत्र रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला है। जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा इस धमकी भरे पत्र को भेजे जाने की जिम्मेदारी ली गयी है।
उत्तराखंड के रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, लक्सर, काठगोदाम साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के द्वारा लिखा गया ये पत्र रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा को मिला है। उन्होंने पत्र को जीआरपी और आरपीएफ को दे दिया है।
धमकी भरे पत्र में हरिद्वार के तीर्थ स्थलों के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। इस तरह का पत्र उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही हर साल आता है। पिछली बार कुम्भ से पहले आया था। तब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को इस मामले में पूछताछ के बाद जेल भेजा था।
दिलचस्प बात ये है कि हर साल हूबहू इसी भाषा में ये पत्र आता है और कई बार तो सभी स्टेशन मास्टरों को भी इसकी प्रति मिलती है। पुलिस इस पत्र को लेकर कभी भी तह तक नहीं पहुंची है। यह पत्र डाक से आता है और कहां से चला है? किसने भेजा है ? इसकी तफ्तीश कभी पूरी नहीं हुई। पुलिस के उच्च अधिकारी कई बार ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ कहते हैं कि ये किसी शरारती तत्व की हरकत है। इसके बावजूद रेलवे और सिविल पुलिस अपनी सुरक्षा को और चौकन्ना भी करती है।
इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी पत्र में जिक्र किया गया है, लिहाजा उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम की सुरक्षा की भी समीक्षा की है और हरिद्वार में खास तौर पर सुरक्षा में कड़ी चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ