शाहजहांपुर में चार तस्कर गिरफ्तार, पांच करोड़, 30 लाख की अफीम बरामद

शाहजहांपुर में एसओजी व पुलिस ने थाना तिलहर क्षेत्र से पांच करोड़ तथा जैतीपुर क्षेत्र से तीस लाख कीमत की अफीम बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Published by
WEB DESK

शाहजहांपुर में एसओजी व पुलिस ने थाना तिलहर क्षेत्र से पांच करोड़ तथा जैतीपुर क्षेत्र से तीस लाख कीमत की अफीम बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि एसओजी व थाना तिलहर पुलिस ने तिलहर क्षेत्र में सलेमाबाद पट्टी रोड पर गुलचम्पा ग्राम के पास बैजनाथ के मकान पर छापेमारी की और वहां मौजूद तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

तस्करों के कब्जे से टीम को पांच किलोग्राम उच्च क्वालिटी की अफीम, तीन लाख, पन्द्रह हजार, पांच सौ रुपये नगद व नौ हजार, छह सौ अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे पांच करोड रुपये है। पकड़े गए तीनों तस्कर तिलहर क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश, आरिफ व आनन्द गुप्ता उर्फ रामगुप्ता है।

तस्कर झारखण्ड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर शाहजहांपुर लाते हैं और यहां अफीम में नशीले कैप्सूल, धतूरे के बीज व अन्य नशीले पदार्थ उसमें मिलाकर ऊंची कीमत में पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। एनसीबी लखनऊ एवं अन्य पुलिस एजेंसीज उक्त गिरोह को तलाश रही थी। गैंग का सरगना सर्वेश है। इसका सगा भाई भी इस काम में संलिप्त था और वर्तमान में जेल में है। मादक पदार्थों की तस्करी कर बनाई गई सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

एसपी ने बताया कि जैतीपुर पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान बनखण्डी पुलिया चौराहा से फरीदपुर को जाने वाले रोड से बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के गांव परगवां निवासी आसिफ खां को तीस लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आसिफ बरेली के तस्करों से अफीम खरीद पर पड़ोस के जनपदों में ऊंची कीमत पर सप्लाई करता है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment