प्रतीकात्मक चित्र
रांची में कांके थाना क्षेत्र स्थित सुकुरहुटु में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी पति को एक घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मिनहाज अंसारी ने अपनी पत्नी जुलेखा खातून की गला रेतकर हत्या की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिनहाज ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिनहाज अंसारी ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ गलत व्यवहार किया करती थी। यह देख उसके बच्चे भी उसको कोई महत्व नहीं देते थे। जब भी वह घर पहुंचता उसकी पत्नी उसके साथ लड़ाई किया करती थी। आए दिन हो रही लड़ाई से वह बहुत तंग आ चुका था। उसने बताया कि पत्नी जुलेखा खातून जब गहरी नींद में सो रही थी। उसी दौरान तलवार से मिनहाज ने एक ही बार में उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिया। दोनों के दो बच्चे हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
Leave a Comment