गत दिनों जयपुर में विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की अखिल भारतीय बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने आज के युग में विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तकनीक और मीडिया के महत्व को बताते हुए कहा कि विद्या भारती सर्व सुलभ तरीके से देश के कोने-कोने में सबके लिए शिक्षा पहुंचाने हेतु कटिबद्ध है।
भारत को सर्वांग सुंदर व आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा ध्येय है। इसके लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा, ताकि अपना विचार जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुधाकर रेड्डी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति व स्वराज के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने कहा कि भारत केंद्रित शिक्षा के साथ चरित्र व संस्कार देना ही विद्या भारती का संकल्प है। बैठक में क्षेत्रानुसार कार्ययोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
टिप्पणियाँ