अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Published by
WEB DESK

अनंतनाग जिले के बटकूट पहलगाम इलाके में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।

शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सिरचन टॉप पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है। अन्य आतंकी बटकूट के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने के कारण आतंकियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पूरी तरह से घेर रखा है ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे आतंकी गोलीबारी की आड़ में बचकर न निकल जाएं। माना जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद आतंकियों में टाप कमांडर जुबेर वाणी भी शामिल है।

Share
Leave a Comment