उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड से लौटने के बाद आज 6 मई को अयोध्या जायेंगे. अयोध्या में योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी एवं रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे. इसके बाद अयोध्या में चल रही 19 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. अयोध्या के गुप्तार घाट पर लगाई गई महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.
आदित्यनाथ अयोध्या के गुप्तार घाट पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उसके बाद लौटकर सर्किट हाउस आयेंगे,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मई की सुबह हेलीकॉप्टर से 11 बजकर 5 मिनट पर राम कथा पार्क पर उतरेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर आयुक्त सभागार पहुंचेंगे. वहां पर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. 19 हजार करोड़ रुपये की चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर दलित बस्ती में भोजन करेंगे. 3 बजे से 4 बजे तक अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
शाम 4 बजे से 5 बजे तक योगी आदित्यनाथ अयोध्या के गुप्तार घाट पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उसके बाद लौटकर सर्किट हाउस आयेंगे, वहां पर संतों से मुलाकात करेंगे. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. 7 मई की सुबह 9: 30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है . अयोध्या के जनपद प्रशासन ने समीक्षा को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली है. परियोजनाओं को लेकर अब तक कराए गए कार्यों को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.
टिप्पणियाँ