मुजफ्फरनगर जिले के खैलकला क्षेत्र से एटीएस द्वारा पकड़ी गई 155 किलोग्राम हेरोइन मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस की भूमिका पर भी संदेह जाहिर किया गया है। एसएसपी मुजफ्फरनगर ने इस मामले में क्षेत्र के थाना पुलिस प्रभारियों का जवाब तलब किया है।
एटीएस गुजरात ने राजा हैदर जैदी के बहन के घर से 775 करोड़ की हेरोइन के साथ 55 किलो संदिग्ध केमिकल भी बरामद किया है। इस केमिकल को परीक्षण के लिए लैब में भेजा गया है। एटीएस और यूपी पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि हैदर इस हेरोइन का क्या करता था? किसे बेचा करता था?
राजा हैदर जैदी की बहन के घर से 775 करोड़ की हेरोइन बरामद, गुजरात एटीएस ने की कार्रवाई
एटीएस ने मुजफ्फरनगर के ही कुछ और युवकों को पकड़ा है जो इस समय दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में रहते हैं। जानकारी के अनुसार इनके नाम शमीम और इमरान बताए गए हैं। जिनमें शमीम के पास से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो ड्रग्स और 30 लाख रुपए नकदी मिली है। इससे एनसीबी भी पूछताछ कर रही है। शमीम और इमरान, हैदर के करीबी हैं और 10 साल पहले दिल्ली में जाकर रहने लगे थे। एटीएस ने गिरफ्तार युवकों से अभी और पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी लगाई है।
उधर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी के बाद क्षेत्र के दो थाना क्षेत्रों के प्रभारियों का जवाब तलब किया है कि उनके नाक के नीचे इतना सब कुछ होता रहा और इन्हें भनक तक नहीं लगी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने राजा हैदर जैदी और उसके परिवारजनों के पिछले इतिहास को खंगालने और आर्थिक स्रोतों की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है इस मामले में अभी कई और राज खुलेंगे।
टिप्पणियाँ