प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 6 मई को केदारनाथ आ सकते हैं। ऐसी संभावनाओं के बीच उत्तराखंड शासन स्तर पर तैयारियां हैं। खबर है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने उत्तराखंड दौरे का समापन बाबा केदार के दर्शनों से कर सकते हैं। पीएम मोदी पिछली बार जब केदारनाथ आये थे तब भी वो विदेश दौरे से दिल्ली उतरने के बाद सीधे केदारनाथ आ गये थे। खबर है कि पीएम इस बार भी यूरोप दौरे से केदारनाथ आ सकते हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पिछले दिल्ली दौरे में पीएम मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केदारनाथ आने के लिए निमंत्रित किया है। केदारनाथ में 6 मई को कपाट खुलने का समारोह होता है। पीएम मोदी हर साल केदारनाथ अवश्य आते हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वो आएंगे।
उत्तराखंड शासन स्तर पर केदारनाथ में ‘वीआईपी मूवमेंट’ की तैयारियां की जा रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से पांच मई तक आधिकारिक रूप से उत्तराखंड प्रवास पर हैं। बताया जा रहा है कि वो भी 6 मई को प्रातः बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस यूपी जाएंगे। केदारनाथ दौरे को लेकर हमेशा से ही गोपनीयता बरती जाती है। एक दिन पहले इस बारे में जानकारी बाहर आती है। प्रधानमंत्री अभी विदेश में हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सजग है।
चारधाम यात्रा पर कोविड के बाद पहली बार खासा उत्साह देखा गया है। अभी तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण चारधाम की वेबसाइट पर करवा दिया है।
टिप्पणियाँ