भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार चम्पावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव 31 मई को होगा। 3 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। चम्पावत सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव लड़ने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने खाली कर दी थी।
चम्पावत सीट, खटीमा विधानसभा से लगती हुई सीट है, जहां से सीएम पिछला चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के बावजूद पार्टी हाई कमान ने पुष्कर सिंह धामी पर ही विश्वास व्यक्त किया और बीजेपी विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना था।
चम्पावत सीट पर नामांकन 4 मई से 11 मई तक भरे जाएंगे। 12 को इनकी जांच होगी और 17 तक नाम वापसी होगी। इसके बाद 31 मई को मतदान होगा। बीजेपी के उम्मीदवार पुष्कर धामी होंगे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अभी घोषित नहीं हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस से हेमंत खर्कवाल होंगे। आम आदमी पार्टी में अभी मंथन चल रहा है।
टिप्पणियाँ