गुजरात एटीएस ने सोमवार को जिस व्यक्ति को मुजफ्फरनगर से उठाया था उसकी निशानदेही पर 155 किग्रा हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत 775 करोड़ रुपए बतायी गई है। एटीएस गुजरात के एसपी सुनील जोशी के अनुसार गुजरात पोर्ट में जब्त की गई हेरोइन के बाद उनकी टीम ने दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर क्षेत्र में डेरा डाला था। मुजफ्फरनगर से राजा हैदर जैदी को हिरासत में लेने के बाद उसकी बहन के घर से 155 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 775 करोड़ रुपए आंकी गई है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात पोर्ट में एक खेप चार दिन पहले जब्त की गई थी तब कहा गया था कि यह उत्तराखंड जाने वाली है, जबकि उसकी डिलीवरी उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर मुजफ्फरनगर पर होने थी। एटीएस ने सूचना के आधार पर उक्त ड्रग मालिक राजा हैदर जैदी को हिरासत में लिया था और कड़ी पूछताछ दौरान ये हेरोइन बरामद कर ली। बताया जा रहा है कि एटीएस इस मादक पदार्थ के भारत में भेजे जाने वालों की भी तलाश कर रही है। राजा हैदर और इसके परिवारजनों के कारोबार के बारे में विस्तृत जांच पड़ताल कर रही है।
खबर है कि राजा हैदर यहां बिल्कुल सामान्य रहनसहन में रहता है, लेकिन इतनी बड़ी रकम का लेन-देन वो कैसे करता रहा, ये जांच का विषय बन गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस भी एटीएस के साथ जांच में सहयोग कर रही है, ताकि उसे भी इस केस के इनपुट मिल सकें। खबर है कि जैदी का पश्चिम उत्तरप्रदेश से जुड़े हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में नेटवर्क है, जहां ये ड्रग सप्लाई की जाती रही है। यूपी एटीएस अब गुजरात एटीएस के साथ सूचनाओं को साझा करेगी, ताकि इस गिरोह को खत्म किया जा सके।
टिप्पणियाँ