अपराध की ये दो घटनाएं, हिजाब के पक्ष में तर्क देने वालों का मुंह बंद करने के लिए पर्याप्त रहेंगी। वाराणसी में हिजाब पहन कर चोर बैग लेकर भाग गया जिसमें 8 लाख रुपये थे। गत फरवरी माह में हरदोई में हिजाब पहनकर चोरी करने वाली चार महिलाओं के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा।
वाराणसी के नदेसर स्थित कॉलोनी में हिजाब पहन कर एक युवक घुसा और एक बैग चोरी करके फरार हो गया। बैग में 8 लाख 43 हजार रुपये थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। राजकुमार सिंह ने बताया कि वो मिंट हाउस में विगत 15 वर्षों से फ्लैट में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही नए फ्लैट वरुणा गार्डन में रहने आये थे। शनिवार शाम को उनकी पत्नी पुराने फ्लैट से कुछ सामान लेने गई थीं। लौटीं तो देखा घर का दरवाजा खुला था। हिजाब पहने एक व्यक्ति अंदर मौजूद था। वह कुछ समझ पातीं इतने में चोर उन्हें धक्का देकर भाग गया।
अज्ञात महिलाओं ने आभूषणों की चोरी की थी. विगत 10 जनवरी को भी हिजाब पहने हुए महिलाओं द्वारा अतुल ज्वेलर्स के यहां चोरी की घटना हुई थी.
हरदोई जनपद में हिजाब की आड़ में चोरी करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली थाने की पुलिस ने चोर गिरोह की 4 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन चारों महिलाओं के कब्जे से चोरी के गहने आदि बरामद किए। इसके साथ ही 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद की। इस गिरोह की एक सदस्य फरार हो गई। ये चारों महिआयें सीतापुर जनपद की रहने वाली हैं।महिलाएं हिजाब पहनकर विभिन्न जनपदों में ज्वेलर्स के यहां चोरी की घटना को अंजाम दे रही थीं।
पुलिस ने बताया कि हरदोई जनपद में ज्वेलर्स की दुकानों में अज्ञात महिलाओं के द्वारा आभूषणों की चोरी हो रही थी। विगत 10 जनवरी को भी तीन हिजाब पहने हुए महिलाओं द्वारा अतुल ज्वेलर्स के यहां चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद गत 24 जनवरी को भी अज्ञात महिलाओं द्वारा काशीनाथ सोमनाथ ज्वेलर्स के यहां आभूषण चोरी हुए थे।
विगत 24 फरवरी को कोतवाली थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास से महिला सिपाहियों की मदद से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर महिलाओं ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।
टिप्पणियाँ