आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने पशु तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर दिया. मुठभेड़ के बाद उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किये गए. पुलिस को सूचना मिली कि तीन पशु तस्कर प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहे हैं. जब दो बाइक आती दिखी तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर पुलिस को देखकर एक बदमाश ने फायर कर दिया. पुलिस की तरफ से गोली चली जिसमें पशु तस्कर अबू बकर उर्फ पप्पू घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी जोरार अहमद, नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 100 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, दो तमंचा, कारतूस और दो बाइक बरामद हुई.
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना की पुलिस ने गोमांस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मोहम्मदपुर के पास स्थित बगीचे में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे थे. सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी कर पुलिस ने माजिद को गिरफ्तार किया. 45 किलोग्राम मांस, पशु वध करने का चापड़ एवं तराजू आदि बरामद हुआ.
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज क्षेत्र के भादो गांव की गीता देवी का आरोप है कि वह अपने बेटों अजीत व अमरजीत के साथ शनिवार की रात रात खेत में सिंचाई कर रहे थी. तभी उसके खेत से कुछ दूरी पर तीन लोग प्रतिबंधित पशु का वध कर रहे थे. अजीत व अमरजीत ने इसका विरोध किया. इस पर अभियुक्तों ने अजीत व अमरजीत पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान गीता को भी चोट लग गई. घायल अवस्था में तीनों का अस्पताल ले जाया गाया. पीड़िता ने आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी है.
गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के बारीगांव में शक होने पर ग्रामीणों ने पिकअप को रोका. चालक और तस्कर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. पिकअप में छह गाय लदी हुई थीं. जैसे ही रस्सी खोली गई तीन गाय कूद कर भाग गईं. शेष तीन गाय को हरिहरपुर गौशाला में भिजवाया गया. पुलिस गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करके तस्करों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है. इस वाहन का मालिक अब्दुल समद है जो फतेहपुर जनपद का रहने वाला है.
टिप्पणियाँ