सहारनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने मोक्षायतन योग में उपस्थित जनमानस को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की परिकल्पना तो एक तपस्वी की होती है, लेकिन उसको विराट रूप देने में हर व्यक्ति के योगदान का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि सब के सामूहिक योगदान से ही कोई संकल्प इस पूर्णता तक पहुंच पाता है जो आज हम देख पा रहे हैं।
सरसंघचालक जी ने कहा कि मोक्षायतन योग संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता है कि योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने अपने अनुभव और तपस्या को अपने तक ही सीमित न रखकर खुले हाथों से देश और दुनिया तक पहुंचाया है और उसका परिणाम यह है कि मोक्षायतन की अगली पीढ़ी भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संसार में हर कार्य का एक समय होता है और समय से लिए गए निर्णय किसी कार्य को सफल परिणति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मोक्षायतन योग संस्थान सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज यहां आकर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूं। अब मुझे प्रतीक्षा रहेगी कि मोक्षायतन की स्वर्ण जयंती में इससे भी अधिक उपलब्धियों के साथ हम सभी लोग फिर से इकट्ठा होंगे और उस योग यात्रा को पर्व के रूप में मनाएंगे।
कार्यक्रम में श्री मोहन भागवत जी का नागरिक अभिनंदन करते समय उन्हें भक्ति और शक्ति के प्रतीक हनुमान जी का विग्रह भी संस्था की ओर से योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत मिशन द्वारा प्रदान किया गया। भारत मां की जय घोष के साथ योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने सरसंघचालक श्री मोहन भागवत को अपने हाथों से पगड़ी बांधी और वेद के संगठन सूक्त से राष्ट्रीय प्रार्थना का उच्चारण व स्वस्तिवाचन किया।
कार्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष विनय प्रभाकर सहस्त्रबुद्धे को इस आयोजन में संस्कृति दूत सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्होंने योग के जरिए विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाने में मोक्षायतन की उल्लेखनीय भूमिका की बात कही। कार्यक्रम का संचालन विश्व विख्यात योगाचार्या, अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना व पूर्व में राजनयिक रह चुकीं आचार्या प्रतिष्ठा ने किया।
कार्यक्रम में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक कुंवर पाल सिंह, विधायक राजीव गुंबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूर्यप्रकाश, प्रान्त संघचालक प्रेम, सह प्रान्त संघचालक नरेंद्र, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, प्रान्त प्रचारक अनिल, विभाग संघचालक राकेशवीर, दिल्ली से रविन्द्र ,अमित आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ