पूरे यूपी मे अलविदा जुम्मे की नमाज़ शांति से सभी शहरों कस्बो में सम्पन्न हो गयीं, किंतु सहारनपुर में नमाज के बाद बवाल हो गया जोकि करीब एक घण्टे तक चला। डीएम ने कहा है ये बवाल नमाज के बाद कुछ युवकों के भड़काने के बाद शुरू हुआ जिनकी पहचान की जा रही है।
जुम्मे की नमाज को लेकर आये शासनादेश के बाद सहारनपुर में जिला प्रशासन ने सभी मस्जिद कमेटियों के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए ये अपील की थी कि वो अलविदा जुम्मे की नमाज सड़को पर न पढ़े बल्कि मस्जिदों के भीतर पढ़े और ऐसा हुआ भी अलविदा नमाज शांति से निपट भी गयी।
जब लोग फुव्वारा चौक की जामा मस्जिद से बाहर आरहे थे तो कुछ युवकों की आपस मे इस बार सड़क पर नमाज नही होने को लेकर बहस हुई और शोर शराबे के बीच मीडिया चैनल वालो ने वहां कैमरे लगा दिए और वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग तैश में आकर ” अल्लाह हु अकबर “के नारे लगाने लगे, हंगामा बढ़ता देख बाजार बंद हो गया। इसी बीच डीएम और एसएसपी भी वहां पहुंचे उन्होने इमाम से बात करके लोगों को समझा बुझा कर घर भेज दिया।
इमाम मौलाना फरीद का कहना था कि नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न हो गयी कुछ लोगों ने यहां ये सवाल पूछ लिया कि सड़क पर नमाज क्यों नही पड़ी इस पर कुछ लोगो को गुस्सा आगया और हंगामा बढ़ गया।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिन लोगो ने भड़काने का काम किया है हम उन्हें सीसीटीवी में खोज रहे है और इनपर सख्त एक्शन लेकर उन्हें जेल भेजेंगे। एसएसपी आकाश तोमर ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की और बाजारों में पैदल गश्त लगाई और लोगों को दुकानें खोलने को कहा।
थोड़ी देर बात हालात सामान्य हुए और छुटपुट दुकानें खुलने भी लगी। फिलहाल शहर में शांति है जनजीवन सामान्य हो चला है।
टिप्पणियाँ