अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी करोड़ों की संपत्ति अटैच की गई है। ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपए की उगाही के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। सुकेश इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। ईडी इससे पहले अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि जैकलीन की सात करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। सुकेश मामले में उन्हें आरोपी बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है। जैकलीन यह स्वीकार कर चुकी हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें करोड़ों के गिफ्ट दिए थे।
सुकेश को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और तब तक वह उसके संपर्क में थीं। जैकलीन के माता-पिता बहरीन में रहते हैं और सुकेश ने उन्हें दो लग्जरी कार गिफ्ट में दी थीं। ईडी के मुताबिक जैकलीन ने स्वीकार किया है कि सुकेश ने उनके माता-पिता और भाई-बहन को भी महंगे गिफ्ट दिए थे। सुकेश और जैकलीन की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। जैकलीन की जो सात करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है, उसे सुकेश की अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति माना गया है।
टिप्पणियाँ