उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में रुधौली थाना क्षेत्र से अपहरण किये गए १३ वर्षीय बालक को एसटीएफ ने सकुशल घर वापस पहुंचा दिया है. 7वीं कक्षा के छात्र का रुदौली कस्बे से अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता बालक को गोरखपुर जनपद ले गए थे और वहां पर एक कमरे में बंद कर दिया था. फिरौती के लिए 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. पुलिस पिछले सात दिनों से प्रयास कर रही थी. शनिवार की भोर में अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, अमिताभ यश ने वीडियो जारी कर बताया कि बालक को सकुशल घर पहुंचा दिया गया है.
रूधौली नगर पंचायत के गांधी नगर वॉर्ड में रहने वाले अशोक कसौधन कपड़े के व्य्यापारी हैं. गत 23 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे अशोक कसौधन का १३ वर्षीय पुत्र घर से सब्जी खरीदने गया था. बाजार में पहले घात लगाये बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने बालक को टाफी का लालच दिया और फिर उसे बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद अभियुक्तों ने फोन करके बालक के पिता अशोक कसौधन से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. अशोक कसौधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश में कई जगह जाल बिछाया मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी. इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. इस घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था. शनिवार की भोर में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बालक को मुक्त कराया. बालक को जहां पर बांध कर रखा गया था. वहां पर उसे डिहाइड्रेशन हो रहा था. इसके बावजूद उस बालक को वहीं पर बांध कर रखा गया था. बालक ने बताया कि अपहरणकर्ता उसके साथ मारपीट भी करते थे.
टिप्पणियाँ