महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्वीट किया है कि धार्मिक स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए मैं योगी सरकार को दिल से बधाई देता हूं और आभारी हूं. दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं हैं. यहां सभी भोगी हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नए स्थानों पर अब लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले से धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज इतनी होगी कि आवाज किसी भी प्रकार से परिसर के बाहर ना जाए. इसकी शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से कराई गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश में मंदिर और मस्जिदों में लोगों ने स्वयं से लाउडस्पीकर उतार दिया. इसी बात की राज ठाकरे ने प्रशंसा की. राज ठाकरे ट्वीट करके सन्देश जारी किया.
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में अभियान चलाकर 6 हजार अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए. इसके साथ ही 30 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कराया गया. प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया है. इसके साथ ही वैध लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया है. यह सुनिश्चित किया गया है कि आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए.
टिप्पणियाँ