बीती रात गोरखपुर जनपद में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई. बृहस्पतिवार को देर रात पुलिस वाहन चेकिंग में व्यस्त थी तभी कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिये. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया. पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई जिसमे चार बदमाश घायल हो गए. उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद बदमाशों को पहचाना गया. करन , वीरेंद्र , शिवा और हैरान ये सभी बिहार राज्य के कटिहार जनपद के मूल निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि ये चारों पहले देवरिया जनपद में आपराधिक संलिप्तता के कारण जेल भेजे गए थे. ये चारों बिहार से आकर देवरिया, गोरखपुर एवं आस –पास के जनपदों में लूट व टप्पेबाजी की घटना करते थे और उसके बाद बिहार चले जाते थे. इस प्रकार की चार घटना जनपद गोरखपुर में कर चुके थे. अभियुक्तों के इलाज के बाद पूछताछ करके अन्य जानकारी भी जुटाई जाएगी.
पुलिस ने बताया कि कुछ वर्ष पहले कुशीनगर जनपद से लूटी गई प्रतिबंधित बोर की सरकारी विदेशी पिस्टल भी इन अभियुक्तों के कब्जे से बरामद की गई है. इसके साथ ही पिस्टल, तमंचा, कारतूस, नगदी, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. वहीं घायल बदमाशों की फायरिंग में कैंट इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए. जबकि मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
टिप्पणियाँ