पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर बीजेपी ने दो आकांक्षी जिलों के विकास का खाका तैयार किया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि हम आकांक्षी जिलों को विकास में श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं। आकांक्षी जिलों की दृष्टि से उत्तराखंड में 2 जिले चयनित किए गए हैं जिनमें ऊधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिले के नाम शामिल है।
ऊधमसिंह नगर में जिले में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण हो चुका है । इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अगले हफ्ते को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्री गोयल 3 दिन तक हरिद्वार में रहेंगे। केंद्र सरकार की अपेक्षा है आकांक्षी जिलों को कैसे आगे बढ़ाया जाए? इनकी विकास की नीतियां कैसे सुदृढ़ हो कि यह जनपद श्रेष्ठतम बने।
इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समाज के विभिन्न वर्गों से भी भेंट करेंगे। उनमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग, विशिष्ट जन तथा आम लोग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे और इन सबसे परिचर्चा करेंगे कि इन जिलों को आगे बढ़ाने में क्या महत्वपूर्ण कार्य किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आकांक्षी जिलों के विकास को उत्तरोत्तर बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड हर दृष्टि से समृद्धि बने इसके लिए केंद्र चिंतित है। दो मंत्रियों का आकांक्षी जिलों में भ्रमण इसी बात का प्रतीक है।
मदन कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य की स्थिति ओर सुदृढ़ हो, मातृशक्ति और मजबूत हो तथा प्रसूता महिलाओं को और सुविधा दी जाए। हर तरह से सामाजिक संरचना मजबूत की जाए यह केंद्र और प्रदेश की दोनों की आकांक्षा है।
राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए तीन नाम हाई कमान को भेजेंगे
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर जनहित का चिंतन करती रहती है। खाली हो रही एक राज्यसभा की सीट के बारे में अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की राज्यसभा की रिक्त सीट के संदर्भ में पैनल बनाया जा रहा है इसके लिए दो दिनों से बैठकर चल रही है। हम पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे और वहां से घोषणा होगी। केंद्रीय नेतृत्व इस संदर्भ में निर्णय लेगा कि किसे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाए।
टिप्पणियाँ