उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज़ की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने शादी के एक साल बाद मायके वापस भेज दिया. पीड़िता का पति जर्मनी में नौकरी करता है. पति ने जर्मनी से पत्र के माध्यम से तीन तलाक दे दिया. पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अब उनका कोई रिश्ता नहीं है.
जर्मनी से पत्र के माध्यम से तीन तलाक दे दिया. पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अब उनका कोई रिश्ता नहीं है.
जर्मनी से पत्र आने के बाद पीड़िता ने ससुराल वालों से बात की मगर वो लोग पीड़ता को घर में रखने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तहरीर दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. लखनऊ के विक्रांत खण्ड की रहने वाली महिला की शादी करीम मकबूल से हुई थी.
पीड़िता ने सोचा कि कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा. मगर उसके पति और सास-ससुर उसे अपशब्द भी कहते थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. शादी के कुछ समय बाद करीम मकबूल नौकरी करने के लिए जर्मनी चला गया था. उसके बाद उसने अचानक पत्र के माध्यम से तीन तलाक भेज दिया. पीड़िता का कहना है कि शादी के समय करीब साढ़े 12 लाख रुपये खर्च किए गए थे. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे.
टिप्पणियाँ