उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है. वे अक्टूबर 2021 से गैरहाजिर चल रही थी. अलंकृता 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान समय में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं.
शासन की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि अलंकृता सिंह ने 19 अक्टूबर, 2021 को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की अपर पुलिस महानिदेशक, नीरा रावत को व्हाट्सएप कॉल करके बताया था कि वह लंदन में हैं. इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे और उन्हें आरोप पत्र भी भेजा गया था.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, पुलिस सेवा नियमावली के अंतर्गत किसी भी अधिकारी को विदेश यात्रा के पूर्व शासन से अनुमति लेनी होती है. अलंकृता सिंह ने अवकाश स्वीकृत नहीं कराया था और न ही विदेश जाने की अनुमति प्राप्त की थी. इस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है.
निलंबित अधिकारी अलंकृता सिंह वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनस्ट्रेशन में उप निदेशक के पद पर तैनात थीं. वर्ष 2021 के अप्रैल माह में अपने मूल कॉडर यूपी लौटने के बाद वह लगभग डेढ़ माह तक अवकाश पर थीं. उसके बाद वर्ष 2021 के जून माह में उन्हें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया था.
टिप्पणियाँ