प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने असम सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ‘अमृत सरोवर’ परियोजना का शुभारंभ किया। कार्बी आंगलोंग जिले में ‘शांति, एकता और विकास’ रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है।
असम सरकार 1150 करोड़ रुपये के बजट से जल संरक्षण के लिए राज्य में 2985 जल निकायों का विकास करेगी। मोदी ने कहा कि आपने मुझे जो अपार प्यार और आशीर्वाद दिखा है, वह विकास कार्यों के रूप में ब्याज के साथ लौटाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि तीन दशकों के बाद राज्य में शांति की वापसी हुई है। असम के 23 जिलों से AFSPA को वापस लेने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि असम से हिंसा और बंदूकों और धमाकों की आवाज के दिन चले गए हैं। वीर लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका जीवन देशभक्ति की मिसाल है और मैं उन्हें तहे दिल से सलाम करता हूं।
पीएम ने कार्बी आंगलोंग में 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिसमें पहाड़ी जिले में कृषि कॉलेज, मॉडल कॉलेज और पशु चिकित्सा कॉलेज शामिल हैं। पीएम मोदी ने महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर परियोजना की आधारशिला भी रखी। असम सरकार 1150 करोड़ रुपये के बजट से जल संरक्षण के लिए राज्य में 2985 जल निकायों का विकास करेगी। कार्बी भाषा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे जो अपार प्यार और आशीर्वाद दिखा है, वह विकास कार्यों के रूप में ब्याज के साथ लौटाया जाएगा। पीएम मोदी डिब्रूगढ़ से असम के 7 कैंसर केयर अस्पतालों का भी उद्घाटन करेंगे।
टिप्पणियाँ