उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन से पांच मई तक उत्तराखंड में रहेंगे। सीएम योगी का अभी हरिद्वार और यमकेश्वर जाने का कार्यक्रम आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी केदारनाथ और अपने घर भी जा सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ 3 मई को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान हरिद्वार में सीएम दोनों राज्यों में विभाजित हुई संपत्ति के बाद निर्मित यूपी पर्यटन के होटल का लोकार्पण करेंगे और संत समाज के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी का अगले दिन अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर जाने का कार्यक्रम है, जहां वो श्री गोरखनाथ आश्रम में अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी इसी दौरान अपने घर मां से मिलने भी जा सकते हैं। अपने पिता के देहांत के समय भी वो घर नहीं आये थे। पिछले दिनों एक टीवी शो में उन्होंने कहा था कि वो मां से मिलने जाएंगे। हालांकि उनका ये कार्यक्रम आधिकारिक रूप से नहीं आया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वो घर अवश्य जाएंगे। सीएम योगी अपने उत्तराखंड दौरे में बदरी-केदार भी जा सकते हैं। 3 मई से केदारनाथ द्वार भी खुलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें केदारनाथ आने का निमंत्रण भी दे चुके हैं।
टिप्पणियाँ