पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद से लगातार राजनीतिक हिंसा जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। खबरों के अनुसार 29 अप्रैल को नई दिल्ली के पटियाला हाउस के सामने हिंसा के पीड़ित कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके अलावा पीड़ितों की ओर से राष्ट्रपति और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा गया है। हालांकि अभी समय तय होने का समाचार नहीं हैं।
गौरतलब है कि 19 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा, महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार, हत्या के मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। बता दें कि सीबीआई अभिजीत सरकार हत्या मामले की जांच कर ही रही है और हाल ही में सीबीआई ने कोर्ट में चौथी स्टेटस रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था कि 26 मामलों की जांच की जा रही है और 250 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दी गई है। इसमें 224 लोग पकड़े गए हैं और 58 मामले पंजीकृत किए गए हैं।
हिंसा में हुए हैं बेघर
चुनाव बाद हुई हिंसा में बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए तो बहुतों ने पलायन किया है। इसी का संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने 300 लोगों के पुनर्वास के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।
टिप्पणियाँ