कोरोना संकट के बीच चीन में नई आफत, पहली बार इंसानों में मिला खतरनाक वायरस

चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला केस सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस की पुष्टि की है।

Published by
WEB DESK

दुनिया में कहर बरपा चुके कोरोना की कभी तेज तो कभी धीमी पड़ती रफ्तार के बीच चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला केस सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस की पुष्टि की है। आयोग ने कहा है कि इस संक्रमण का लोगों में फैलने का जोखिम कम है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चार साल के बच्चे में यह स्ट्रेन मिला है। उसे बुखार सहित कई अन्य लक्षण थे। इसके बाद उसके स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में वह संक्रमित पाया गया। बच्चे का कोई भी करीबी वायरस से संक्रमित नहीं था। बच्चा अपने घर में पाली गई मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि यह स्ट्रेन घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में पहले ही पाया जा चुका है। लेकिन इस स्ट्रेन से किसी इंसान के संक्रमित होने का ये पहला केस है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News