मुंबई के पुलिस अफसरों की तरक्की के आदेश फिर एक बार स्थगित करने से महाविकास आघाड़ी के अंतर्विरोध उजागर हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने यह आदेश स्थगित करने के असली कारणों को बताने की मांग की है।
महाराष्ट्र के करीब बीस पुलिस अफसरों की तरक्की के और नई जगह पदस्थापित करने का आदेश गृह विभाग ने दिया था। लेकिन बारह घंटे के अंदर उसमें से पांच पुलिस उपायुक्त के आदेश रद्द कर दिए। गौरतलब है कि पिछली बार जब तबादले के आदेश रद्द किए गए थे, उनकी जांच ‘तबादले घोटाले’ के तहत अभी चल रही है।
मुंबई और ठाणे में शिवसेना और एनसीपी के नेताओं के पसंदीदा अधिकारी को रखने हेतु रस्साकसी में तबादले करने का और फिर से उसे रद्द करने का सिलसिला चल रहा है। रश्मी शुक्ला ने फोन टैपिंग के माध्यम से पुलिस अफसरों के तबादले के पीछे जो पैसों की लेनदेन चलती है उस पर रपट की थी, उस तबदले घोटाले से भी इन दो घटनाओं को जोड़ कर देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार में गृह विभाग एनसीपी के पास है। डेढ़ साल पहले जब अनिल देशमुख गृहमंत्री थे तब मुंबई के उपायुक्त के तबादले किए गए। ये अफसर अपने नए स्थान पर गए उसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने तबादले का आदेश रद्द कर दिया था। अब फिर एक बार पांच अफसरों के तरक्की और तबादले का आदेश बारह घंटे के अंदर स्थगित कर दिया गया।
पांच पुलिस अधिकारी जिन्हें तरक्की मिल गयी थी उसमें पंजाबराव उगले ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी थे, राजेंद्र माने जो आईबी के डीसीपी थे, महेश पाटील मीराभाईंदर डीसीपी थे, दत्तात्रेय शिंदे जो पालघर के एसपी थे और महामार्ग सुरक्षा युनिट पुणे के एसपी संजय जाधव शामिल थे। ठाणे में शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड के बीच बार-बार राजनीतिक संघर्ष चलता आ रहा है। अब इन अफसरों के बारे में ठाणे के एक शिवसेना विधायक ने इसमें कुछ अफसरों को ठाणे में तबादला करने को लेकर आपत्ति जताई थी। लेकिन यह तरक्की और तबादले का आदेश स्थगित करते समय कोई कारण का जिक्र न करने से संदेह जताया जा रहा है।
देवेन्द्र फडणवीस ने आदेश रद्द करने के असली वजहों को बताने की मांग की है। उन्होंने पिछले घटनाक्रम को दोहराने से तबादला घोटाले पर फिर से प्रकाश डालने की आवश्यकता पर बल दिया है। कुछ अफसरों को ठाणे जिले में स्थापित करने पर शिवसेना नेता ने आपत्ति जताने से यह आदेश रद्द कर देने की जानकारी बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ