विश्व हिंदू परिषद से जुड़ीं साध्वी प्राची ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि वो चारों धाम में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित करे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां की आध्यात्मिक संस्कृति की रक्षा करना जरूरी है।
मुजफ्फरनगर, बागपत और हरिद्वार में साध्वी प्राची ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिन्दू संगठनों, साधु-संत समाज और चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का कहना सही है कि चार धाम में गैर हिन्दू नहीं जाने चाहिए। साध्वी ने कहा कि जब मक्का में और ईसाईयों के पवित्र स्थान में गैर समुदाय के लोगों के जाने पर पाबंदी है तो फिर हिमालय के हिन्दू तीर्थस्थलों पर गैर हिन्दू क्यों जाने चाहिए?
साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ती मुस्लिम आबादी से जनसंख्या असंतुलन पैदा हो रहा है इसलिए सरकार को यहां सत्यापन जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कहा कि हिन्दू हितों के लिए जो भी सरकार काम करेगी, वो ही इस देश मे राज करेगी। साध्वी प्राची ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है ये किसी स्वप्न के पूरा होने जैसा है। मोदी और योगी सरकार हिन्दू हितों के लिए वचनबद्ध दिखाई देते हैं। यही वजह है लोगों में हिंदुत्व जागरण हो रहा है।
Leave a Comment