सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में दबिश दी मगर सुब्रत राय दरियाफ्त नहीं हो सके. मध्य प्रदेश पुलिस की टीम बृहस्पतिवार को लखनऊ पहुंची. पुलिस सुब्रत राय, उनकी पत्नी और 8 अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.
मध्य प्रदेश के दतिया जनपद में अलग-अलग लोगों ने कुल 14 एफआईआर दर्ज कराई है. दतिया पुलिस उन मुकदमों के विवेचना के क्रम में सुब्रत राय , उनकी पत्नी और अन्य 8 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पहुंची. दतिया पुलिस ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस से मिलकर फ्रॉड के उन मुकदमों के बारे में बताया. गोमती नगर थाने की पुलिस और दतिया पुलिस, सहारा स्टेट पहुंची. सहारा स्टेट में सुब्रत राय को तलाश किया गया. मगर वे नहीं मिले. दतिया जनपद की पुलिस ने सुब्रत राय के घर पर एक लीगल नोटिस चस्पा कर दिया.
एमपी पुलिस के अनुसार , सुब्रत राय के न मिलने पर उनके घर पर लीगल नोटिस चस्पा किया गया है. कई और अभियुक्तों के यहां दबिश दी जानी है. सुब्रत राय को गत 5 मई को दतिया कोर्ट में पेश होना था. सुब्रत राय के खिलाफ चिटफंड सोसायटी बनाकर पैसा हड़पने के आरोप है. इस आरोप में कुल 14 मुकदमे कायम हुए हैं. इन मामलों में जनपद न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. आरोप है कि सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाएं और फिर मैच्योरिटी का समय पूरा होने पर उनकी रकम उन्हें वापस नहीं किया. पुलिस ने बताया कि दतिया कोतवाली में ढाई करोड़ रुपये के फ्रॉड का मुकदमा कायम है.
बता दें कि इसके पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. तब उनके वकील राम जेठ मलानी ने कोर्ट में कहा था कि सुब्रत राय के माता जी की तबियत बहुत खराब है और वो अपनी मां का हाथ पकड़ कर बैठे हुए हैं इसलिए कोर्ट में पेश नहीं हो पा रहे हैं. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि लखनऊ पुलिस अभी सच्चाई से अवगत कराए . पुलिस जब सुब्रत राय के घर पर गई तो वहां पर ताला बंद था.
टिप्पणियाँ