भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के धार्मिक स्थलों के दीदार अब हेलीकॉप्टर से भी हो सकेंगे। इसके लिए गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन में हेलीपोर्ट बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज की 84 कोस परिक्रमा सर्किट का भी निरीक्षण करके वहां चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की है।
यूपी सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के जरिए भगवान कृष्ण की लीला स्थलों का विकास करने की योजना के कार्यो में तेजी लायी है। परिषद के कार्यों का सांसद हेमा मालिनी ने जायजा लिया और परिषद के सीईओ शैलजा कांत मिश्र से गांठोली, मधुवन, शान्तनुकुण्ड, गोवर्धन, गुलालकुण्ड आदि के स्थल विकास के विषय में जानकारी ली। सांसद ने कृष्ण नगरी में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बारे में जानकारी हासिल की।
यूपी सरकार ने मथुरा से कृष्ण भक्तों के लिए हवाई सेवा भी शुरू करने के लिए वृन्दावन, गोवर्धन में हेलीपोर्ट बनाये जाने का काम शुरू करवा दिया है। जिला पर्यटन अधिकारी इस कार्य की समीक्षा करेंगे। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद राधा किशन की नगरी की हवाई परिक्रमा करने का भी मौका मिलेगा। वृन्दावन हेलीपोर्ट का काम पूरा तैयार हो चुका है और गोवर्धन पोर्ट का काम शुरू हो गया है। जल्द ही हेलीसेवा देने वाली कंपनियों के टेंडर मांगे जाएंगे।
टिप्पणियाँ