मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद श्रीकृष्ण जन्म स्थान परिसर से लाउडस्पीकर की आवाज बाहर आना बंद हो गई, जबकि ईदगाह मस्जिद से अभी भी लाउडस्पीकर लगे हैं और उनकी तेज आवाज भी आती है। उधर नोएडा में प्रशासन ने ध्वनि प्रसारण यंत्रों के इस्तेमाल करने वाले 905 संस्थाओं को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट और अब यूपी सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत किसी भी धार्मिक स्थल अथवा कार्यक्रम से ध्वनि प्रसारण यंत्र से आवाज परिसर से बाहर नहीं आ पाएगी। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से आरती की आवाज आनी बंद हो गयी है। मंदिर प्रबन्धन समिति ने धार्मिक कार्यक्रमों के स्पीकर की आवाज, मंदिर परिसर तक ही सीमित कर दी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि हमने स्पीकर की आवाज इतनी धीमी कर दी है कि वो परिसर से बाहर नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के आदेश सबके लिए हैं।
उधर जन्मस्थान से लगी ईदगाह मस्जिद से लाउडस्पीकर से तेज आवाज आने का सिलसिला जारी है। मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सचिव तनवीर के अनुसार उन्हें अभी प्रशासन का आदेश नहीं मिला है, उसके मिलते ही पालन किया जाएगा।
नोएडा में नोटिस
यूपी सरकार के निर्देशों के बाद 905 संस्थाओं को ध्वनि प्रसारण यंत्रों की आवाज नियंत्रित करने संबंधी नोटिस जारी किए गए हैं। नोएडा प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के साथ साथ, वेंकट हाल, बारात घरों के स्वामियों को भी लाउडस्पीकर, डीजे और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को अपने परिसर से बाहर नहीं आने की हिदायत दी है।
टिप्पणियाँ