उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी कहांसे अपना विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे? ये सस्पेंस अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है। चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। चर्चा यही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से ही अपना विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं।
चम्पावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चुनाव जीतने के साथ ही घोषणा की थी कि वो मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। हालांकि उनके बाद पांच अन्य विधायकों ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी।
मुख्यमंत्री धामी यही कहते नजर आ रहे हैं कि जहां से पार्टी तय करेगी वे वहां से चुनाव लड़ेंगे। पिछले दिनों कांग्रेस से जीते हुए विधायक भी सीएम धामी के सम्पर्क में थे। माना यही जा रहा था कि बीजेपी किसी कांग्रेसी विधायक का इस्तीफा करवा कर उपचुनाव करवाएगी। लेकिन कैलाश गहतोड़ी द्वारा चम्पावत में अपने मतदाताओं के साथ संवाद करके ये माहौल बनाने की कोशिश की है कि वो सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ रहे हैं।
चम्पावत विधानसभा, पुष्कर धामी की खटीमा विधानसभा से बिल्कुल लगी हुई सीट है और यहां पर्वतीय समुदाय के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है जबकि खटीमा में राणा थारू जनजाति के मतदाता ज्यादा हैं जिन्होंने इस बार बीजेपी के बजाय कांग्रेस को वोट दिया था।
पार्टी हाई कमान कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे पर अभी विचार कर रहा है। माना यही जा रहा है कि इस्तीफा मंजूर हो जाएगा और गहतोड़ी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हुए कोई पद दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ