एटा में समाजवादी सरकार में जिस रामेश्वर सिंह की तूती बोलती थी उसे अब जिला प्रशासन ने भू-माफिया करार देते हुए गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया है। रामेश्वर सिंह सपा से विधायक रह चुके हैं।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धन सिंह कुशवाह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जुगेंद्र सिंह जिला पंचायत के सदस्य हैं और इन दोनों पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप है।
उल्लेखनीय है कि सपा के इन दोनों नेताओं पर सरकारी जमीन कब्जा कर फार्म हाउस बनाने और मंडी समिति के पास सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप है। इसके अलावा इनके ईंट के भट्ठे, कोल्ड स्टोरेज की जमीने भी सरकार की निकली हैं। उन्होंने बताया कि साल 2021 से इनकी जांच चल रही थी। ये डर फैलाकर अपनी राजनीति के जरिये सरकार की और स्थानीय लोगों की जमीनों पर कब्जा करते थे।
पश्चिम यूपी के गौमांस के सौदागर थे अकबर और सलमान, 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा
एटा जिले में सपा शासनकाल में इन दोनों भाइयों ने गिरोहबंदी कर गैर कानूनी कार्य किये और राजस्व कर्मियों में डर पैदा कर जमीनों की खाता खतौनियों में हेरफेर कराए। रामेश्वर सिंह और जुगेंद्र यादव पर पुलिस प्रशासन की सख्ती की एटा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
टिप्पणियाँ