1- जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध कब्जों पर आज चलेगा बुलडोजर
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा में पथराव और हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। हिंसा प्रभावित इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, प्रभावित इलाके में स्थानीय लोग अपना सामान हटाते हुए देखे जा रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने भी हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। ऐसी कार्रवाई यूपी, एमपी और गुजरात में की जा चुकी है।
2- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कुएं में उतरे चार युवकों की मौत
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना खंड के गांव बुढ़ाखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कुएं में उतरे चार युवकों की मौत हो गई है। मौके पर राज्य के मंत्री, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए और हिसार से आई रेस्क्यू टीम ने चारों शव को कुएं से निकाल लिया है। एक साथ चार लोगों की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इन लोगों ने शव को ले जाने वाली एंबुलेंस को रोक लिया है। प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
3- कर्फ्यू में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छूट
एमपी के खरगोन शहर में रामनवमी के दिन सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन ने बुधवार, 20 अप्रैल से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने का एलान किया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने मंगलवार शाम को आदेश जारी किए हैं। अपर कलेक्टर मुजाल्दा के आदेश के अनुसार यह छूट मेडिकल, दूध, फल, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिष्ठान, नमकीन भंडार, सैलून, खाद बीज और आटा चक्की के लिए लागू रहेगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में स्थित बैंक और पोस्ट आफिस भी खुलेंगे।
4- इंदौर का शुगर-फ्री आलू
मध्य प्रदेश का मिनी मुम्बई कहा जाने वाला इंदौर स्वच्छता में देश में अपना परचम लहराने के बाद आलू उत्पादन में भी नई इबारत लिख रहा है। न के बराबर शुगर होने से शुगर-फ्री आलू के नाम से इसकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेश में भी बढ़ रही है। इसके साथ ही इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। जिले में हर साल 45 हजार हेक्टेयर में लगभग 20 लाख मीट्रिक टन आलू उत्पादन होता है। प्रदेश का ही नहीं, देश का भी प्रमुख आलू उत्पादक जिला होने से इंदौर में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में आलू का चयन किया गया है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 2,067 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 12,340 एक्टिव केस हैं। बता दें कि अब तक कोरोना से 4,30,47,594 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,13,248 लोग ठीक हो गए हैं और 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,90,56,607 पहुंच गया है।
6- राष्ट्रीय कुश्ती में हरियाणा तीन वर्ग में चैंपियन बना
रांची के खेलगांव स्थित शहीद गणपत राय स्टेडियम में होटवार में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 सब जूनियर और सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तीन वर्ग में टीम चैंपियनशिप हासिल की है। वहीं दूसरी ओर दो वर्गों में एसएससीबी और एक वर्ग में दिल्ली की टीम विजेता बनी।
7- आरसीबी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 18 रनों से दी मात
मुम्बई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) को 18 रनों से हरा दिया है। बैंगलोर के 182 रन के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक (3) को आउट कर दिया। फिर पांचवे ओवर में हेजलवुड ने मनीष पांडे (6) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद 8वें ओवर में हर्षल पटेल ने केएल राहुल (30) को आउट कर लखनऊ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
8- भारत के विदेश मंत्री और विदेश नीति की रूसी विदेश मंत्री लॉवरोव ने की तारीफ
रूस ने भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को सच्चा देशभक्त बताया है। यह तारीफ रूसी विदेश मंत्री सरगे लॉवरोव ने की है। लॉवरोव ने भारत के अंतराष्ट्रीय दवाब में आए बिना अपनी विदेश नीति खुद तय करने के फैसले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर की सराहना करते हुए उन्हें असली देशभक्त कहा है। लॉवरोव ने कहा कि रूस के साथ व्यापार को लेकर भारत पर दुनियाभर से पड़ रहे दवाब के बावजूद भारत अपने फैसले पर अडिग है और अपने अनुसार ही विदेश नीति बना रहा है। यह बहुत बड़ी बात है।
9- आईएमएफ ने लगाया भारत के 8.2 फीसदी विकास दर का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के 8.2 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया है। हालांकि यह पहले के लगाए 9 फीसदी विकास दर के अनुमान से कम है। आईएमएफ की तरफ से विकास दर का यह अनुमान अमेरिका और चीन के विकास दर से अधिक है। आईएमएफ के अनुसार कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध का असर अमेरिका की आर्थिक वृद्धि पर नकारात्मक असर डाल सकता है। वैश्विक संस्था के नए आकलन में भारत की वृद्धि दर की रफ्तार घटने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी।
10- लॉकडाउन के चलते चीन के शंघाई बंदरगाह पर फंसे हजारों जहाज
चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक माह से आर्थिक गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद हैं। लॉकडाउन का सबसे बुरा असर शंघाई बंदरगाह पर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में मालवाहक जहाज खड़े होने से पूर्वी चीन सागर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में शंघाई बंदरगाह पर जहाजों की उपस्थिति को दिखाया जा रहा है। इस कारण पूरा बंदरगाह मालवाहक जहाजों से भर गया है। बंदरगाह से कई किलोमीटर दूर खुले समुद्र में भी जहाज खड़े नजर आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ