मेरठ मंडल में पुलिस और अपराधियों बीच मुठभेड़ की घटनाएं जारी हैं और इनामी बदमाशों की धरपकड़ में लगातार तेजी आ रही है। बुलंदशहर से पुलिस कस्टडी से फरार सुनील बावरिया गुजरात से पकड़ा गया। जबकि बागपत में इनामी बदमाश बुद्ध प्रकाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।
बुलन्दशहर में 15 जनवरी 2019 को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे सुनील बावरिया, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तीन साल से फरार सुनील को एसटीएफ इंचार्ज पीके त्यागी और उनकी टीम ने गुजरात के सुरेंद्रनगर से गिरफ्तार कर लिया है। सुनील बावरिया पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ था और उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। एसएसपी सुधीर कुमार के मुताबिक सुनील बावरिया गिरोह के चार सदस्य पहले ही मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
बागपत जिले में जितेंद्र हत्याकांड के आरोपी बुद्ध प्रकाश को एक मुठभेड़ में पुलिस ने लुहारी जंगल में गिरफ्तार कर लिया। बुद्ध प्रकाश के पैर में गोली लगी है, जबकि सिपाही के हाथ में छर्रे लगे हैं। बुद्ध के पास से तमंचा बरामद हुआ है और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। इसके चार अन्य साथी आनंद,आशु, सुधीर, अमरपाल, राहुल हैं, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
बिजनौर में दो पर गैंगस्टर
अफजलगढ़ के पास पुलिस कर्मियों से उनकी राइफल लूटने वाले हैदर और जीशान पर जिला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। ये दोनों उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले हैं और पेशेवर अपराधी माने जाते हैं। दोनों आरोपियों ने 28 दिसंबर 2021 की रात इस वारदात को अंजाम दिया था।
टिप्पणियाँ