पश्चिम यूपी सहित देश के कई राज्यों में रमजान के दिनों में सोची समझी साजिश के तहत हिंसा भड़काने का काम मुस्लिम समुदाय की तरफ से किया गया। रामनवमी, हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्राओं पर पथराव किया गया। कट्टों से गोलियां दागी गईं।
बरेली
बरेली जिले के इज्जतनगर भगवानपुर गांव धीमरी में एक मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। इस खबर के फैलते ही हिन्दू संगठन गांव में एकत्र हुए और दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय भी एकत्र होकर धार्मिक नारे लगाने लग गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल संजय कुमार मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को तितर बितर कर दिया। मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
मुरादाबाद
मुरादाबाद शहर में निकल रही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की भगवा यात्रा के दौरान एसएसके इंटर कॉलेज के पास डीजे की ऊंची आवाज को लेकर मुस्लिम समुदाय ने ऐतराज जताया, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। पथराव की अफवाह फैलते ही बाज़ार बन्द हो गया। पुलिस ने हालात पर सख्ती करते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
आगरा
साजिद नाम के मुस्लिम लड़के द्वारा कन्वर्जन कर साहिल नाम रख कर दिल्ली आर्य समाज में हिन्दू लड़की से शादी कर लेने के बाद, आगरा के सिकंदरा रुनकता क्षेत्र में साजिद और उसके रिश्तेदारों के घर तीन दिन पहले जला दिए गए। हिंसा के बाद से बंद बाजार आज थोड़े वक्त के लिए खुला। इस मामले में हिन्दू लड़की को दिल्ली से बरामद कर आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया। एसएसपी सुधीर कुमार के मुताबिक क्षेत्र में शांति है और अभी साजिद की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसएसपी ने बताया कि हिंसा आगजनी मामले में हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर, ग्राम प्रधान अनुज कुमार आदि 20 लोगों को नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ