1- सड़क हादसे में 6 की मौत
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा। गम्भीर रूप से घायल चार अन्य लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
2- संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं : डॉ. भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि धर्म व राष्ट्र उत्थान के लिए कार्यरत विभिन्न संगठन, संस्था और व्यक्तियों का सहयोगी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग सुनियोजित रूप से परस्पर सहयोग करते हुए श्रेष्ठ मानवता का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि हम एकांत में साधना और लोकांत में सेवा करते रहें।
3- विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठक में शामिल होंगी निर्मला सीतारमण
रूस-यूक्रेन संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने के लिए देर रात अमेरिका दौरे पर रवाना हो गईं। सीतारमण अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के साथ होने वाले बैठक में शामिल होंगी। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
4- हुबली हिंसा में 88 लोग गिरफ्तार
कर्नाटक के पुराने हुबली थाने में पथराव की घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। हुबली के पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में अब तक AIMIM पार्षद के पति समेत 88 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने हुबली हिंसा को एक ‘सुनियोजित साजिश’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि रविवार को हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में उपद्रवियों ने पथराव किया था, जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
5- खरगोन में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान
मध्यप्रदेश के खरगोन में राम नवमी के मौके पर खरगोन में निकले जुलूस पर पथराव में कई लोग घायल हो गए और 122 दुकानों, मकानों, वाहनों और हाथ ठेला पूरी तरह नष्ट हुए हैं। इसको लेकर सकल हिन्दू समाज ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शहर को अनिश्चितकालीन बंद करने का आह्वान किया है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बता दें कि अभी 11,542 केस एक्टिव हैं। अब तक 4,30,44,280 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,10,773 लोग ठूक हो चुके हैं। वहीं, 5,21,965 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,54,94,355 पहुंच गया है।
7- बैंकिंग और वित्तीय बाजार के कारोबार के समय में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में बदलाव किया है। वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार का नया समय आज यानि 18 अप्रैल 2022 से लागू हो गया है। दरअसल अभी तक वित्तीय कारोबार का समय सुबह 10 बजे से था. लेकिन अब कारोबार सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो अपराह्न 3.30 बजे तक जारी रहेगा। रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है। साथ ही बैंकों के खुलने के समय में भी आरबीआई ने बदलाव कर सुबह 9 बजे कर दिया है। लेकिन बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे।
8- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर 112 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 12वें दिन स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
9- गुजरात ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 29वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया।
10- मारियुपोल पर कब्जा रोकने यूक्रेनी सैनिकों का संघर्ष जारी
मारियुपोल पर पूर्ण रूप से कब्जा के लिए रूसी सेना का यूक्रेनी सैनिकों की टुकड़ी के साथ संघर्ष जारी है। इस बीच मास्को का कहना है कि उसने मारियुपोल पर कब्जा कर लिया है। यह उसे करीब दो माह चले युद्ध का सबसे बड़ा इनाम होगा। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि यूक्रेनी सैनिकों के साथ बदसलूकी की कीमत रूसी सेना को चुकानी होगी।
टिप्पणियाँ